Indian Republic News

सुशासन तिहार के गतिविधियों के संबंध में जिले के प्रभारी सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…)जिले के प्रभारी सचिव श्री भुवनेश यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुशासन तिहार के गतिविधियों के संबंध में आज समीक्षा की गई। जिसमें जिले से कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश   नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी एनआईसी कक्ष से बैठक के लिए जुड़े थे। प्रभारी सचिव द्वारा सुशानत तिहार में सक्रियता व तत्परता के साथ शासन की योजनाओं से जनमानस को लाभान्वित करने व उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिए गए। इसके साथ ही शिकायत व मांग के आधार पर प्राप्त आवेदनों का सही वर्गीकरण विभागवार हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक स्तर की मॉनिटरिंग करें ताकि सभी तीनों चरण का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.