सूरजपुर/(IRN.24…) सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में लगातार मांग तथा समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मनरेगा योजना अन्तर्गत जिले में प्राप्त विभिन्न मांगों में से आवेदकों को 26 निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत रामपुर, सेमरा में कूप निर्माण स्वीकृत किया गया। ग्राम पंचायत बेदमी, पहाड़अमोरनी, सिंघरा एवं पार्वतीपुर में डबरी निर्माण स्वीकृति किया गया। बृजनगर, सेमरा, अलीसा, सांवारावां, सोनपुर, गोपीपुर, सरईपारा, सत्तीपारा में बकरी शेड निर्माण कार्य स्वीकृति किया गया, सलका, बरबसपुर, बेदमी में मुर्गी शेड निर्माण स्वीकृत किया गया। पंपापुर, बृजनगर, सोनपुर, दुरती में पशु शेड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। ग्राम पंचायत बरसपुर सुअर पालन शेड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत चम्पकनगर मिनी परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। इस प्रकार कुआं निर्माण कार्य – 02, डबरी निर्माण कार्य- 06, बकरी शेड निर्माण कार्य- 07, मुर्गी शेड निर्माण कार्य- 03, पशु शेड निर्माण कार्य- 04, सुअर पालन शेड निर्माण कार्य-01, मिनी परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य- 03 कुल 26 निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य शासन के मंशानुरूप सुशासन तिहार के तहत लगातार लोगों के समस्याओं का त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। जिसकी पूर्ति हेतु सभी विभाग लगातार कार्य कर रहें है।