सूरजपुर 1 मई 2025जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनता से प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निराकरण में लापरवाही बरतने वाले विभागों को, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने प्राप्त शिकायतों पर समय सीमा में कार्रवाई नहीं की या निराकरण की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रही, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।