सुरजपुर– मोहिबुल हसन… आज सुरजपुर मे भड़गांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री माननीय टीएस सिंह देव के आगमन पर जिला अध्यक्ष भगवती रजवाड़े के द्वारा अगुवाई करते हुए, बैठक रखी गई बैठक के दौरान विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई ,चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष भगवती रजवाड़े के द्वारा कहा गया कि जिला अध्यक्ष बनने से अभी तक स्वास्थ्य मंत्री जी का आगमन सूरजपुर जिले में नहीं हुई है। जो आज सरगुजा महाराज से समय लेकर कार्यक्रम दिनांक 14/10/2021 को रखी गई है स्थान ग्राम पंचायत अजब नगर स्कृल ग्राउड मे रखी गई है जो कांग्रेस कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी भी दी गई ,तथा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी सिंह का सर्किट हाउस मे केक काट कर जन्मदिन मनाई गई।
साथ ही महिला कांग्रेस के ज़िला महिला पर्यवेक्षक बनने के बाद पहली बार सूरजपुर पहुंची श्रीमती मधु दीक्षित एवं शेख़ नसीमा खातुन का सूरजपुर में ज़िला महिला कांग्रेस के द्वारा स्वागत किया गया।तथा इस कार्यक्रम मे राम कृष्ण ओझा, संजय दौसी , जफर हैदर,अखलेश बाबा,दुर्गाशंकर दिक्षीत, राजु सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्रदिप राजवाडे, संतोष पावले, सुरज यादव, लाल जी राजवाडे, जगलाल देहाती, आशिष यादव, जगत आयम ,नविन जायसवाल, आनंद कुवर ,दिपती स्वाईन, सरिता सिंह, बिमला मराबी , धरम सिंह मराबी, बिजु दासन, शहमिर अंसारी सहीत कार्यक्रम मे सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाऐ।