सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं शुरू डीएवी स्कूल के अभिभावकों समेत प्राचार्य एवं स्कूल के पूरे स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए किया रवाना
सूरजपुर/ भटगांव- 2 वर्ष के भीषण वैश्विक महामारी कोविड के बाद सीबीएससी बोर्ड दसवीं की परीक्षा शुरू हो गई इसी तारतम्य में पूरी सुरक्षा एवं शुभकामना प्रदान करते हुए स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव की प्राचार्य के साथ स्पोर्ट्स टीचर संजय सिंह, अजीत सिंह, असाटी सर, शारदा द्विवेदी सहित समस्त शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों को विश्रामपुर केंद्र हेतु रवाना किया इस अवसर पर संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने के पहले स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य श्रीमती मुलिका मुखर्जी ने अभिभावकों को परीक्षा संबंधी तभी पहलुओं को समझाते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों से भी अवगत कराया ताकि इस भीषण गर्मी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की भी सावधानियां रखी जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मानसिक स्थिति तथा उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने का काम अभिभावक ही करेंगे ताकि उनकी परीक्षा निर्बाध होकर सही ढंग से संपन्न हो सके। एसईसीएल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को विश्रामपुर डीएवी तक पहुंचाने हेतु तीन बसों की व्यवस्था भी की गई है दसवीं बोर्ड की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव के कुल 116 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। श्रीमती मुखर्जी ने कहा कि विद्यालय की ओर से प्रत्येक बस में किसी न किसी जिम्मेदार शिक्षक को भी भेजा जा रहा है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में विद्यार्थियों की मदद हो सके उन्होंने सभी अभिभावकों के साथ स्कूल के समस्त शिक्षकों तथा स्टाफ का भी अभिवादन किया।