सीएम भूपेश बघेल ने किया आदेश जारी, शासकीय विभागों में प्रति शनिवार रहेगी छुट्टी, अब 10 बजे से 5:30 तक खुली रहेगी ऑफिस
प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश क्व शासकीय कर्मचारियों को बड़ा लाभ दिया है। पहले द्वितीय व तृतीय शनिवार अवकाश होती थी। जिसे परिवर्तन करके समस्त शनिवार को पूर्ण अवकाश घोषित कर दिया गया है। साथ ही 10 बजे से संध्या 5:30 तक डिवटी करना होगा। जिसकी अधिसूचना सीएम भूपेश बघेल ने आदेश जारी कर शोशल मीडिया में जानकारी दी है।
सीएम बघेल ने अपने फेश बुक में लिखा…
राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। शासकीय कार्यालयों की कार्यअवधि के संबंध पूर्व में जारी आदेश को अधिक्रमित करते हुए राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्य अवधि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 तक निर्धारित की जाती है। कार्यालय अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति ही रहेगा।