Indian Republic News

सीएचसी रामानुजनगर व पीएचसी देवनगर टीकाकरण केन्द्र का एसपी व सीईओ ने किया निरीक्षण…

0

- Advertisement -

वरिंद्र सिंह / सूरजपुर/02 मई 2021/  कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी लाॅकडाउन के बीच कोविड वैक्सीनेसन के तीसरे फेज की शुरुआत हो गई है। सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजनगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवनगर में 18़-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजनगर व देव नगर का दौरा कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में 18-44 वर्ष़ के आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि कोरोना महामारी रोकथाम के लिए टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है, टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है तथा वैक्सीनेसन से कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है। पीसीसी सचिव इस्माईल खान ने भी लोगों से टीकाकरण अभियान में उत्साह पूर्वक शामिल होने की अपील की तथा स्वयं और आसपास के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में  वैक्सीनेसन सेंटर तक पहुंचाने की बात कही। 

 

इस दौरान नायब तहसीलदार अंकिता तिवारी, चिकित्सा अधिकारी मिथलेश विश्वकर्मा, टीआई बसंत खलखो, टीआई गोपाल धु्रव, सीईओ रामानुजनगर वेदप्रकाश गुप्ता, राकेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.