सीईओ बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया सोडियम और औद्योगीकरण
शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने दिए निर्देश
सूरजपुर – भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर श्री राहुल देव शासकीय हाई स्कूल दातीमा का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने दसवीं छात्रों को सोडियम के संबंध में अध्यापन कराया। उन्होंने छात्रों से बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से बात की तथा समय का सदुपयोग करने एवं निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने प्रेरित किया। उन्होंने राई स्थित शासकीय हाई स्कूल के अध्यापन कार्य का भी अवलोकन किया तथा नवमी के छात्रों को औद्योगीकरण के संबंध में क्लास ली। सीईओ ने छात्रों से जिले के कलेक्टर का नाम, पुलिस अधीक्षक का नाम भी पूछा जिसे छात्रों ने कॉन्फिडेंस के साथ सही जवाब दिया। जिस पर सीईओ ने संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने छात्रों से भविष्य में क्या बनोगे पूछे। जिस पर छात्रों ने इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक आदि बनने की बात कही। सीईओ श्री राहुल देव ने लक्ष्य निर्धारित कर प्रारंभ से ही कड़ी मेहनत प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने शिक्षकों के उपस्थिति पंजी की जांच की तथा सभी शिक्षकों को समय में उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना कारण अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।