Indian Republic News

साहब और गाली नहीं सुनेंगे सब्जी बेचने के लिए दी जाए जगह कलेक्टर को सौप विज्ञापन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/बिश्रामपुर/IRN.24… बता दे की बिश्रामपुर राष्ट्रीय मार्ग NH 43 पर और सूरजपुर भैयाथान रोड पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत 31.5.2024 को समाजसेवी अविनाश सिंह के द्वारा जिला मुख्यालय में की गई थी।

जो आज दिनांक तक शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन वही आज फिर अविनाश सिंह के द्वारा कलेक्टर सूरजपुर को रिमाइंडर पत्र दिया गया और जिसमें विश्रामपुर के सब्जी बेचने वाली महिलाओं का भी जिक्र किया गया जिनको आए दिन बिश्रामपुर मार्केट से लेकर नगर पंचायत बिश्रामपुर के अधिकारी कर्मचारीओ की गंदी गाली खाकर अपने घर का चूल्हा जालाने को मजबूर है बता दे की आए दिन बिश्रामपुर पुराना थाना और हनुमान मंदिर के बीच बैंक रोड में बिश्रामपुर के आसपास के गांव की महिलाएं और पुरुष सब्जी बेचने की दुकान लगाते रहे हैं। जिनको हमेशा ही कई लोगों की गंदी गाली गलौज का सामना करना पड़ा कई बार कभी नगर पंचायत बिश्रामपुर और कभी पुलिस प्रशासन के द्वारा उनकी सब्जी को उठाकर जपती कर लिया जाता है वही सब्जी बेचने वालों ने बताया कि हम कभी गोदरी बाजार के सामने बैठते हैं तो कभी गली में बैठते हैं जिसके लिए हमसे ₹20 भी लिया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमारा रोजगार खाली सब्जी बेचना ही है हमारा गुजारा और हमारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर दवाई दारू तक सब्जी बेचकर ही चलता है हमारे बच्चे अच्छे से पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं क्योंकि हमारा सब्जी का काम भी कुछ लोगों के द्वारा बंद करवा दिया गया वहीं कलेक्टर महोदय को विज्ञापन में लिखा गया कि हमको कहीं पर जगह दी जाए और जहां पर जगह है वहां लोग पेशाब करने आते हैं वहां हम लोग कैसे बैठे 15 दिन के अंदर हमको जगह दीवाने का कष्ट करें वहीं दूसरी और देखें तो जहां लोग सब्जी बेचते हैं वह अंदर का रोड है लेकिन मुख्य राष्ट्रीय मार्ग NH 43 बिश्रामपुर बस स्टैंड से लेकर अंबेडकर चौक तक दोनों ही साइड में आधे रोड से ज्यादा लोगों की गाड़ी खड़ी रहती है वहां आज तक शासन प्रशासन का ध्यान नहीं गया जहां की आए दिन कई एक्सीडेंट भी हुए हैं और होते रहते हैं रोजाना अंबिकापुर से सूरजपुर और कोरिया जाने के लिए सैकड़ो शासन प्रशासन के अधिकारी सफर करते हैं लेकिन कभी भी किसी को विश्रामपुर मार्केट में ध्यान नहीं दिया क्योंकि वहां पर रोड जाम करने वाले बड़े व्यापारी हैं शासन प्रशासन का डंडा आखिर आमजन गरीब मजलूम लोगों के ऊपर ही क्यों चलता है यह भी एक बड़ा सवाल है देखते हैं कि 15 दिन के भीतर उनका जगह दी जाती है या फिर वही सब्जी बेचने वालों ने कहा कि अगर 15 डिस के अंदर हमको जगह नहीं दी जाएगी तो हम भूखे मरने को मजबूर हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.