Indian Republic News

सारथी दिवस पर कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को किया सम्मानित।

0

- Advertisement -

देर से पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे, जीवन है अनमोल- कलेक्टर सूरजपुर।

यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

सूरजपुर/IRN.24… दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 24.01.2025 को वाहन चालकों को सम्मानित करने सारथी दिवस का आयोजन यातायात कार्यालय सूरजपुर में किया गया। इस आयोजन में प्रशासन, पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, 108, 102, एम्बुलेंश, टैक्सी व यातायात जागरूकता रथ को चलाने वाले कुशल वाहन चालकों को कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सुरक्षित वाहन चालन पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान सेफ्टी फस्ट हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यातायात नियम जीवन सुरक्षित करने के लिए है, यह नियम अपनी और दूसरों की जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। कहीं जल्दी जाने की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए, देर से पहुंचे और सुरक्षित पहुंचे, जीवन अनमोल है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर के लिए प्रेरित किया। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जब हम कहीं जाते है और वाहन में बैठ जाते है तो वाहन का पूरा कंट्रोल चालक के हाथों में होता है, ड्राईविंग के दौरान चालक के यातायात सुरक्षा के डिसिजन से हम सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचते है, चालक सदैव मन को शांत रखे एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देकर सुरक्षित वाहन चलाए। किसी स्थान पर पहुंचे के वक्त से पहले ही निकले और सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं है। आज यह आयोजन वाहन चालको के सम्मान के साथ उनके आत्मविश्वास में वृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किए जाने हेतु किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें। कार्यक्रम को सीएसपी एस.एस.पैंकरा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालक गोविन्द कुमार, परमेश्वर राम, विजय देवांगन, छक्के लाल राजवाड़े, संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, शेख मोहम्मद वसीम, संतोष कुमार, प्रधान आरक्षक चालक रामकेश्वर बखला, आरक्षक चालक रवि कुमार, मुन्ना लाल, दिनेश सिंह, जीत लाल, भगवान, टैक्सी चालक रविचंद शर्मा, रंजीत सिंह, अहमद खान, बबलू पाण्डेय, मंगलेश्वर राजवाड़े, कौसर हुसैन को यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी लाईन अनूप एक्का, कार्यालय अधीक्षक महेश पैंकरा, स्टेनो अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, समाजसेवी रामबिलास मित्तल, गणमान्य नागरिकगण व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.