Indian Republic News

सामुदायिक पुलिसिंग क्षेत्र में संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट , विजेता रहा सूरजपुर नगरसेना टीम

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…)

अंबिकापुर(सरगुजा संभाग)IRN 24…- सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में आम नागरिकगणों को पुलिस से जोड़ने की दिशा में संभाग स्तरीय पुलिस प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 27/2/2025 इसका शुभारंभ किया गया था। 01/03/2025 तक जिला सेनानि कार्यालय ग्राउंड में खेला गया। इसका फाइनल मैच 1 मार्च को खेला गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल विजेता संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट अंबिकापुर जिला सेनानी कार्यालय ग्राउंड में खेला गया। जिसमें जिला बलरामपुर,जशपुर ,कोरिया, सूरजपुर ,एसडीआरएफ अंबिकापुर ,नगरसेन टीम अंबिकापुर ने भाग लिया जो फाइनल मैच आज कराया गया जिसमें प्रथम विजेता जिला सूरजपुर नगर सेना टीम रहा।जिला सूरजपुर रहा टीम कप्तान श्री संजय गुप्ता सर के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला सूरजपुर को गौरवान्वित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.