Indian Republic News

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाया गया

0

- Advertisement -

शा.उच्च मा. विद्यालय सोनगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बुंदिया इकाई के नगर मंत्री  पंकज गुप्ता और कार्यकारणी प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाया गया! इसमें हमारे सहयोगी और विद्यालय प्रमुख रॉबिन  राजकुमारी भी साथ थी, साथ  ही  सोनगरा स्कूल के प्राचार्य  और अध्यापिका का   विशेष योगदान रहा ! इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया था और अपने अपने प्रतिभा का परिचय कराया ! इस प्रतियोगिता सोनगरा  स्कूल के बच्चों ने कुल 120 नाम दिया था ! इस प्रतियोगिता में कक्षा 11 वीं( विज्ञान) के छात्रा प्रियंका सोनी  ने 34/50 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया  वही 11 वी के नितिन मिश्रा  ने 30/50 नंबर ला के विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया किया  !  विद्यार्थी परिषद् के पंकज गुप्ता  के हाथों से बच्चों को शील्ड मेडल के साथ पुरुस्कृत किया साथ ही विद्यालय के !  इन दोनों छात्रों को विद्यार्थी परिषद्  और हमारी ओर से बहुत बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं ऐसे ही अपने प्रतिभा दिखाते रहें!*
*साथ ही विद्यार्थी परिषद के  पंकज गुप्ता ने कहा ऐसे परीक्षाओं का लेने का उद्देश्य बच्चों में सर्वांगिक विकास हो व उनके आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिले जिसको लेकर पहले से ही इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवा कर बच्चों को जागरूक व शिक्षित किया जा रहा है!*

Leave A Reply

Your email address will not be published.