मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान
के तहत् आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए पखवाड़ा का होगा आयोजन _
03 हितग्राहियों को वितरित किए गए खुशियों की चाबी एवं उपहार__
अच्छा प्रदर्शन कर रहे 06 आवास मित्र हुए सम्मानित
सूरजपुर(IRN.24…)आज अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण – विशेष पखवाड़ा( मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान) के क्रियान्वयन करने के दिशा निर्देश जारी किया गया। जिले के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने शासन के महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास ग्रामीण के बारे में होने वाले इस सर्वे हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर प्रकाश डाला। प्रथम चरण में दिनांक 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक रूप से एक एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाना है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार एवं पीएम आवास पंचायत एम्बेसडर नामित किया जाना है। द्वितीय चरण दिनांक 20/04/25 से 28/04/25 में सर्वेयर की प्रक्रिया का प्रस्तुतिकरण एवं सर्वेक्षित परिवारों का ग्राम सभा में पठन व वाचन का कार्य। तृतीय चरण दिनांक 29/04/25 से 30/04/25 तक में शत प्रतिशत सर्वेक्षण के संतृप्तता का पूर्णता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाना है और अंत में अच्छा कार्य करने वाले एम्बेसडर/जनप्रतिनिधि/स्वयंसेवी/संगठन जिन्होंने सर्वेक्षण में विशेष कार्य किया है उन्हें सम्मानित किए जाने का कार्य किया जाना है।प्रेमनगर विधानसभा के विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने पीएम आवास के इस वृहद स्वीकृति के लिए केंद्र एवं राज्य शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस सर्वे का लाभ जिले के सभी परिवार को प्राप्त करने हेतु अपील किया गया। योजना के जिला समन्वयक ने बताया कि जिले में अब तक 68625 आवासों की स्वीकृति पूर्ण की जा चुकी है जिसमें तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अब तक की स्वीकृति सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 एवं आवास प्लस 2018 की सूची पर निर्भर थी। उक्त दोनों सूची लगभग संतृप्तता की स्थिति में है। इसलिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मार्गदर्शिका में संशोधन करते हुए आवास प्लस 2.0 के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। आज दिनांक तक 68576 परिवारों का सर्वे पूर्ण किया जा चुका है। अंतिम 15 दिवस में इसे महाअभियान का रूप देकर और शेष बचे परिवारों को सर्वेक्षित किया जाना है।इसी क्रम में वित्त वर्ष 2024-25 में अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण आवास बनाने वाले 03 हितग्राही क्रमशः सुभान सिंह, आनंद राम एवं रमेश प्रजापति को खुशियों की चाबी व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में अच्छा प्रदर्शन कर रहे आवास मित्रों को सम्मानित किया गया जिसमें भैयाथान जनपद पंचायत से आशिया परवीन, ओड़गी से अरुण पैकरा, प्रतापपुर से अकरम रजा, प्रेमनगर से तराना परवीन, रामानुजनगर से भीष्म राजवाड़े एवं सूरजपुर जनपद पंचायत से महेंद्र साहू को शामिल है।