सूरजपुर/ प्रतापपुर( संतोष टोप्पो) सभी समाजों की एकजुटता, आर्थिक एवं सामाजिक आजादी के साथ-साथ विवाह आयोजनों पर हो रहे फिजूलखर्ची, नशाखोरी के बढ़ते प्रचलन टूटते- बिखरते परिवार विवाह जैसे आयोजनों के लिए कर्ज लेकर निभाना इसके साथ साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन सही ढंग से ना होने० इन सभी विसंगतियों को दूर करने के मुख्य उद्देश्य से समाज प्रमुखों जिसमें ग्राम वासियों के साथ-साथ विभिन्न समाज से जुड़े अधिकारी- कर्मचारी सभी के सहयोग से प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बंशीपुर में आगामी 2 जून से 4 जून तक सर्व समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति के द्वारा विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी सूरजपुर जिले में तत्कालीन कलेक्टर तथा वर्तमान कमिश्नर सरगुजा संभाग जीआर चुरेंद्र के मार्गदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रताप नारायण सिंह एवं जिले के समस्त समाज प्रमुखों ने जिले के विभिन्न ग्रामों में 3 वर्षों में कुल 4995 जोड़ों का विवाह संस्कार कराया था जो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी प्रस्तावित किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकजुटता नशाखोरी पर अंकुश लगाने विवाह पर हो रहे फिजूलखर्ची को रोककर उसी पैसे का उपयोग परिवार में युवाओं को स्वावलंबी बनाना इसके साथ सरकार की जो महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं उन्हें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करना है। क्योंकि विवाह ही एक ऐसा आयोजन होता है जहां समाज तथा परिवार के लोग उत्साहित तथा आनंदित रहते हैं ऐसे में इस आयोजन के तथ्यों को समझना बेहतर होता है। आयोजन कर्ताओं में ग्राम पंचायत बंशीपुर के पूर्व सरपंच राजा राम सिंह, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत सभी ग्रामवासी एवं समाज प्रमुख शामिल हैं पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 70894 02260 संपर्क किया जा सकता है। यह आयोजन जिले के समस्त समाज प्रमुखों ग्राम वासियों तथा विभिन्न समाज से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से किया जा रहा है।