Indian Republic News

सर्वे के लिए आरोग्य मंदिर सलका अघिना पहुंची इनक्वास की टीम ने किया निरक्षण 2 दिन यही रुककर जांचा स्वास्थ्य सेवा स्तर

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के डी पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर प्रिंस जायसवाल व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह की मार्गदर्शन व जिला सलाहकार श्रीमती शुभम श्रीवास्तव संस्था प्रभारी रवि करण सिंह वह डॉक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टिफिकेशन ( इनक्वास ) के दो दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन निरीक्षण दल दिल्ली की टीम द्वारा 16 एवं 17 मई 25 को भैयाथान विकास खंड के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका अघिना का मानक बैच मार्क अनुसार असेसमेंट किया गया। जिसमें स्वास्थ्य की बेहतर बुनियादी सुविधाएं को उपलब्ध संसाधनों के अनुसार चेकलिस्ट के आधार पर सभी गुणवत्ता का असेसमेट किया गया। सर्व प्रथम राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक दल के डॉ मोहम्मद अब्दुल कादिर हैदराबाद एवं डॉ रिजवान तेलंगाना का स्वागत सरपंच सलका ,अघिना,एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने पुष्प गुच्छ से किया , इसके बाद बैच लगाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया , तत्पश्चात ईनक्वास टीम अस्पताल के सभी वार्ड कक्ष में जाकर मानक आधार पर निरीक्षण किया गया ,अस्पताल में मरीज को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया , टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के व्यवस्था को बारीकी से देखा और संबंधित अभिलेखों की जांच की, इस दौरान राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक दल के डाक्टर अब्दुल कादिर हैदराबाद एवं टीम ने अस्पताल के लेबर रूम ओपीडी वेस्ट मैनेजमेंट वार्ड में मरीजों की व्यवस्था,औषधि वितरण कक्ष के रख -रखाव, इमरजेंसी सेवा, पानी की गुणवत्ता व विभाग के रिकॉर्ड का अध्ययन किया एवं डॉक्टर मरीज से चर्चा की तथा अस्पताल परिसर की स्वच्छता के साथ ही प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी ली, इनक्वास टीम शुक्रवार एवं शनिवार विभिन्न मानकों पर जांच पड़ताल कीया, तथा डाक्टर नर्सिंग स्टाफ से भी रू बरु हुए और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के मापदंड की जानकारी दी,ज्ञात हो की यहां से जाने के पश्चात ईनक्वास टिम क्लोजर रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेगा, जिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का केंद्रीय इनक्वास टीम परीक्षण कर रही है बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा,केन्द्रीय इनक्वास टिम का तिथि तय होने के पश्चात स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर की कसौटी पर खरा उतरने के लिए एक माह पूर्व से आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलका अघिना के डॉ अनिल शर्मा एवं प्रभारी डाक्टर रविकरण सिंह एवं स्टाफ लगातार मेहनत कर रहे थे, और उसी का नतीजा यह निकला की केंद्रीय टिम भी ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ओर व्यवस्था की सराहना करने से खुद को नही रोक पाये, दो दिवसीय निरीक्षण के उपरांत क्लोजिंग मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय दल ने पीएससी स्टाफ के साथ साथ जनप्रतिनिधि गिरीश गुप्ता, अभय प्रताप सिंह, शिव कुमार अगरिया सरपंच सलका, संगीता कुजूर सरपंच अघिना,जगरेलाल यादव, आशीष गुप्ता, प्रदीप राजवाड़े, डॉक्टर अनुराग सिंह देव, दिपेंद्र गुप्ता, फिरोज खान, शशांक , राजेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश दुबे, साकेत अग्रवाल, सोनू पांडे के साथ अपना अनुभव साझा किया और अंत में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन टिम को स्मृति प्रतीक चिन्ह संस्था प्रभारी डॉक्टर अनिल शर्मा और प्रभारी रवि करण सिंह के द्वारा भेंट कर विदाई दी गई,कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सिंह, जिला के ईनक्वास टीम मेंबर्स, डॉ सुरेंद्र, तोपान सिंह दायमा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलका अघिना के समस्त स्टाफ सक्रिय रहे , मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,एन एम एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.