Indian Republic News

सरपंच एवं ग्राम वासियों के द्वारा स्कूलों में निरीक्षण ,,,

0

- Advertisement -

महेश राजवाड़े करंजी – सरपंच एवं ग्राम वासियों के द्वारा स्कूलों का जांच, शासकीय माध्यमिक शाला करंजी ग्राम के उपरांत पाया गया यहां दो शिक्षक हैं। उसमें पाया गया की एक जन शिक्षक हैं। जो माह में दो या तीन दिन ही स्कूल आते हैं। और ना ही बच्चों को पढ़ाते हैं, छठी और सातवीं के बच्चों से पूछने पर पता चला की जन शिक्षक संतोष कुमार उपाध्याय के द्वारा नहीं पढ़ाया जाता है। जब उनसे शिक्षक उपस्थिति पंजी के बारे में पूछा गया तो विजेंद्र सर के द्वारा बताया गया की शिक्षक उपस्थिति पंजी अलग-अलग है। विजेंद्र सर का उपस्थिति पंजी स्कूल में पाया गया। संतोष कुमार उपाध्याय सर का उपस्थिति पंजी स्कूल में नहीं पाया गया तो फोन के द्वारा उनसे पूछा गया आपका उपस्थिति पंजी कहां है। तब उन्होंने जवाब दिया शिक्षक उपस्थिति पंजी संकुल में है। संकुल में जाकर पता किए तो पता चला किसी विद्यालय का उपस्थिति पंजी संकुल में नहीं रहता। विद्यालय में विजेंद्र गुप्ता सर के द्वारा गणित और अंग्रेजी का अध्ययन तीनों क्लास छठवीं ,सातवीं, आठवीं में कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान वीडियो बनाया गया। बाद में पंचनामा तैयार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.