Indian Republic News

सरगुजा सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को रेणुकूट रेलवे स्टेशन से शुरू हुई

0

- Advertisement -

प्रतापपुर
सरगुजा सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को रेणुकूट रेलवे स्टेशन से शुरू हुई अंबिकापुर-रेणुकूट रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा म्योरपुर, बभनी, प्रस्तावित रेलवे स्टेशन करकछी, पशुपतिपुर हुए वाड्रफनगर पहुंची जहां रात्रि विश्राम कर रविवार को चेतना पदयात्रा विकासखंड प्रतापपुर के प्रस्तावित स्टेशन डांड़करवां, देवरी तथा प्रतापपुर से चार किलोमीटर दूर स्थित मायापुर स्टेशन में पहुंची जहां पंपलेट वितरण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके उपरांत चेतना पदयात्रा शाम को प्रतापपुर के खोरमा में स्थित अटल चौक पर पहुंची। जहां बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि व आमलोगों ने अंबिकापुर-रेणुकूट रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा में शामिल पंकज चौधरी, अजय तिवारी, मुकेश तिवारी, डा योगेश गहरवार, नितेश पाण्डेय, कमलेश सोनी, अजय शुक्ल, कैलाश मिश्रा, समीर श्रीवास्तव, मंगल पाण्डेय, अंचल ओझा व अन्य लोगों का आत्मीय स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने चेतना पदयात्रा के माध्यम से की जा रही अंबिकापुर-रेणुकूट को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग को अपने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया। अंबिकापुर-रेणुकूट रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा पदयात्रा को लेकर प्रतापपुर वासियों में काफी उत्साह देखा गया। अटल चौक से चेतना पदयात्रा पुराना बसस्टैंड पहुंची जहां बड़ी संख्या में उपस्थित नगरवासियों को यात्रा में शामिल लोगों ने संबोधित कर अंबिकापुर-रेणुकूट रेल मार्ग के फायदे गिनाए। इसके उपरांत चेतना पदयात्रा रात्रि विश्राम के लिए स्थानीय सांस्कृतिक भवन पहुंची जहां से आज सुबह खड़गवां मार्ग से होते हुए अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेगी। बता दें कि प्रतापपुर क्षेत्र के रेल मार्ग से जुड़ जाने से यहां के नगर पंचायत के अलावा 101 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, अक्षय तिवारी, सुनील गुप्ता, अंबिका जायसवाल, अजीत शरण सिंह, थ‌उला राम, मुकेश तायल, अवधेश पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह, विक्रम नामदेव, प्रफुल्ल गुप्ता, आनंद शुक्ला, विक्रम प्रताप सिंह, आकाश मित्तल, विनोद श्रेष्ठ, मुन्ना जायसवाल, राजेश कश्यप, शौकत अंसारी, रामलखन सिंह व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.