राहुल शुक्ला, अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत विचार विमर्श के बाद 15 मई तक लॉकडाउन ज्योति बढ़ाने का निर्णय लिया। और इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश भी जारी कर दिए गए। इस आदेश के पालनार्थ सभी जिलों के कलेक्टर पृथक पृथक आदेश जारी कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सरगुजा संभाग के 3 जिलों बलरामपुर, सूरजपुर व जशपुर में लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है,और साथ ही इस हेतु आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
किसे मिली छूट:
संयुक्त रूप से बात की जाए तो ,पेट्रोल पम्प पर लागू प्रतिबंध हटा लिया गया है।अब सभी को समान रूप से ईंधन दे सकेंगे।
किराना व्यवसाई , सामानों की होम डिलीवरी दे सकेंगे। फल सब्जी हेतु मंडियां नहीं खुलेंगी , परंतु ठेले पर रख कर उसे गलियों में, मुहल्ले में बेचा जा सकता है।कृषि संबंधी दुकानों को कुछ जगहों पर खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। शराब दुकान पूर्णता: बंद रहेंगी।साथ ही जिले की सीमाएं भी सील करने के आदेश जारी किए गए हैं।
सरगुजा जिले में क्या: सरगुजा जिले में अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया है, संभवतः आज आदेश जारी कर दिया जाएगा। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां भी सख्ती और छूट दिनों ही संभाग के बाकी जिलों जैसी ही हो सकती हैं।