सरगुजा संभागायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के रेंजर व अन्य कर्मचारी हुए शामिल
सूरजपुर/प्रेमनगर/रामानुजनगर–सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में आज जिले के प्रेमनगर तथा रामानुज नगर में खंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से रामानुज नगर वन परिक्षेत्र अधिकारी आर सी प्रजापति अपने सभी अधिकारी तथा वन कर्मियों के साथ उपस्थित हुए। संभाग आयुक्त ने जिले में वन विभाग रामानुज नगर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पारंपरिक पत्तों से दोना पत्तल निर्माण वन भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ग्राम सभा में प्रस्ताव लाकर अतिक्रमण हटाने की बात कही। श्री चुरेंद्र ने कहां की वनों के समीप स्थित ग्राम मैं समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें दोना पत्तल निर्माण का मशीन प्रदान किया जाए ताकि उनके आर्थिक उन्नति के साथ शुद्ध तरके से दोना पत्तल का निर्माण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने रेंजर रामचंद्र प्रजापति के कार्यों की सराहना भी की तथा उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में दोना पत्तल वाली प्रथा को आगे बढ़ाने मे विशेष कार्य करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू , जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार तथा समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।