Indian Republic News

सरगुजा पुलिस ने अभियान “गुंज” चलाकर 01 महीने के भीतर 13 नाबालिंग किये गए दस्तायान

0

- Advertisement -

हिमांशु दास:

सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे विशेष अभियान “गुंज” चलाकर 01 महीने के भीतर 13 नाबालिंग किये गए दस्तायान ।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में गुम नाबालिगो की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम का किया गया था गठन।
विशेष पुलिस टीम द्वारा जिले सहित, सूरजपुर रायगढ़, महाराष्ट्र, झारखण्ड से नाबालिगो को किया गया बरामद ।
05 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विशेष पुलिस टीम को नगद राशि 7000 एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.