सूरजपुर/IRN.24…चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर द्वितीय दिवस सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र दुग्गे ने सूरजपुर जिले में स्थित आस्था के केंद्र मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ पहुंच कर मां की विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना व आरती कर मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण कर एक दिवसीय भंडारा देने की घोषणा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, जनपद सीईओ डॉ निपेंद्र सिंह, तहसीलदार उमेश कुशवाहा, सुरेश राय, मुख्य बैगा पुजारी रामकुमार बंछोर, देवनारायण चेरवा, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य ओंकार पांडे, संस्कार अग्रवाल, राम जी साहू, नीरज साहू सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी वी ट्रस्ट के सदस्य गण उपस्थित रहे।