Indian Republic News

समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ गुणवत्तापूर्ण निराकरण

0

- Advertisement -

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और कलेक्टर एस. जयवर्धन रहे उपस्थित

सूरजपुर/(IRN.24…)  सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित तृतीय चरण समाधान शिविर का आयोजन विकासखंड सूरजपुर के जयनगर में किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन शामिल हुए। 

   शिविर के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आमजनों से संवाद कर उन्हें शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि वे अपने आवेदन की स्थितिhttps://sushasantihar.cg.nic.in पोर्टल पर आवेदन क्रमांक या मोबाइल नंबर के माध्यम से कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं।   

  समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम कुंज नगर की चंद्रकांति/जोगेंद्र को वन अधिकार पट्टा एवं ऋण पुस्तिका वितरित की गई। ग्राम जयनगर के वीरेंद्र कुमार के बी1 में नाम की त्रुटि को सुधार कर उन्हें संशोधित बी 1 प्रदान किया गया।खाद्य विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए।     

 उल्लेखनीय है कि शिविर में जयनगर सेक्टर की 16 ग्राम पंचायतों से प्राप्त कुल 2609 आवेदनों में से 2541 मांगों और 68 शिकायतों का निराकरण किया गया। ग्राम सतपता के राजकुमार रवि द्वारा सड़क अतिक्रमण हटाने एवं विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, जिस पर मंत्री एवं कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.