-बरसात के पानी का बचाव करना सभी नागरिकों की है जिम्मेदारी
सूरजपुर/IRN.24… ग्राम पंचायत करवां, जनपद पंचायत सूरजपुर में ‘‘सुशासन तिहार‘‘ के अवसर पर आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि सांसद सरगुजा श्री चिंतामणि महाराज द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जल शक्ति अभियान के तहत जल शपथ दिलाया गया। शपथ के बाद उन्होनें कहा कि हम सभी को आने वाले वर्षा ऋतु में बरसात के पानी को व्यर्थ ही बहने नहीं देना है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने छोटे-छोटे प्रयासों से जल संचय करें। सोक्ता गढ्ढा, घरों में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है। यदि हम सभी अभी से जागरूक नहीं होगें तो आने वाले समय में भूमिगत जल का स्तर और नीचे गिर जाएगा जो भविष्य में जल संकट का बड़ा कारण बन सकता है। इस अवसर पर श्रीमती स्वाती संत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर ने कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हम सरगुजा संभाग जो की वनों से आच्छांन्दित हैं में निवास कर रहे हैं, शायद इसी कारण हम आने वाले जल संकट को नहीं देख पा रहें है। लेकिन हम सभी लोगों को अब तो करना ही होगा की मानसिकता के साथ वर्षा जल संग्रहण करना होगा। हमारा यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। भूमिगत जल का स्तर इसी तरह यदि घटता रहा तो कृषि के द्वारा उन्नत किसान बनने का सपना भी अधूरा रह जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि सूरजपुर जिले में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जो कि जल संरक्षण हेतु जल आन्दोलन की दिशा में एक पहल है। इस अभियान में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, वाटर शेड का विकास, पांरपरिक एवं अन्य जल टैंकों का नवीनीकरण, बोरवेल रिचार्ज संरचनाओं का पुनः उपयोग पर केन्द्रित किया गया है। है। उन्होने कहा कि इस अभियान का स्लोगन ‘‘बारिश को वहीं एकत्र करें, जहा गिरे जब गिरे‘‘ हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आज हम जल संरक्षण की गंभीरता को नहीं समझेगें तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नहीं करेगी। उन्होने आगे कहा कि मानवता के उज्जवल भविष्य के लिए हम सभी को अपने प्रयासों से वर्षा जल का संरक्षण करना ही होगा। समाधान शिविर में श्री मनमत बछाड़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर, मंडल अध्यक्ष लटोरी श्री ठाकुर राम पैकरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री महेश्वर पैकरा, जनपद पंचायत सदस्य, श्री लकेश्वर सिंह, श्री पंकज कुमार राजवाड़े, श्री दशरथ, एसडीएम सूरजपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल, तहसीलदार सूरजपुर श्री समीर शर्मा, तहसीलदार लटोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर श्री विनोद कुमार सिंह, एसडीओ आरईएस श्री विमल सिंह, मनरेगा पी.ओ. सुनील कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत करवा, पावर्तीपुर, गांगीकोट, कुम्दा, रामनगर, दतिमा, जुड़वानी के सरपंचगण, तथा सभी विभागों के अधिकारी /कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।