सुशासन तिहार के दौरान आए हुए आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के दिए निर्देश
राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के दिए निर्देश
सूरजपुर/(IRN.24…)कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली एवं विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सर्व एस डी एम सहित एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने समय सीमा की समीक्षा के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्ययोजना अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया, जन औषधि केंद्रों, सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के सभी विकासखंडों के प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों एवं प्राचार्य की जानकारी ली। खराब प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही खराब प्रदर्शन एवं लापरवाही को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में अपार आई डी निर्माण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले के सभी छात्रावासों में सुविधाएं बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कृषि एवं संबंधित विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में धान उठाव की स्थिती की जानकारी ली। उन्होंने आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद बीज वितरण बेहतर रूप में करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में निर्माण कार्य में लगी विभागों पी डब्लू डी, जल संसाधन और पी एच ई अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान, वय वंदना योजना का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी की स्थिति, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेय जल आपूर्ति, पोषण का स्तर और बेहतर करने के निर्देश दिए। खराब प्रदर्शन करने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी की स्थिति बेहतर करने नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में ऑनलाइन एंट्री शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। शत प्रतिशत हितग्राहियों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं अद्यतन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए समाधान शिविरों के माध्यम से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक लोगों का निर्माण करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से चर्चा के दौरान उन्होंने आश्रमों और विद्यालयों में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए आश्रमों एवम विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्रदान करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व संबंधी सेवा को बेहतर करने के लिए राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर विजिट करने के दिए निर्देश।