– हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत ’’तिरंगा सप्ताह’’ की गतिविधियों को लेकर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश सूरजपुर/IRN.24… समय सीमा की बैठक में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह सुव्यवस्थित एवं गरिमामय में ढंग से आयोजित किए जाने हेतु कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा इस राष्ट्रीय त्यौहार को गंभीरता से लेते हुए गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देश दिए गये। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर समारोह स्थल की तैयारी, ग्राउंड की साफ सफाई, मंच व्यवस्था, पंडाल, कुर्सी व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, परेड व्यवस्था, संदेश वाचन, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत ’’तिरंगा सप्ताह’’ के सफल संचालन को लेकर भी चर्चा की गई और अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारी व विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अभियान के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों में तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ व मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान व तिरंगा मेला इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट,जीरो पोवर्टी अभियान, एक पेड़ मां के नाम, नारी शक्ति से जल शक्ति, जल जीवन मिशन, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति, पोषण ट्रैकर एप्प में जानकारी