समय सीमा की बैठक में ’’पालक शिक्षक मेगा बैठक’’ के सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदु पर हुई आवश्यक चर्चा
-आकांक्षी ब्लॉक के तहत ’’सम्पूर्णता अभियान’’ के फोकस क्षेत्र पर कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सूरजपुर/IRN.24… समय सीमा की बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा उपस्थित अधिकारियों को 06 अगस्त को आयोजित होने वाली ’’पालक शिक्षक मेघा बैठक’’ के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर, बच्चों की सकारात्मक प्रगति तथा बच्चों के भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से सकारात्मक परिणामोन्मुखी प्रयास किया जाये। पालक शिक्षक मेगा बैठक के सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदु जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या , बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि ’’पालक शिक्षक मेघा बैठक’’ शत प्रतिशत सफल हो। इसके साथ ही आकांक्षी ब्लॉक के तहत ’’सम्पूर्णता अभियान’’ पर भी चर्चा की गई। जिसमें सम्पूर्णता अभियान के फोकस क्षेत्र पर विस्तृत चर्चा की गई, इसके साथ ही अभियान के सफल संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित आबादी की तुलना में मधुमेह की जांच करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित आबादी की तुलना में उच्च रक्तचाप की जांच करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रतिशत और ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूह के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूह का प्रतिशत जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।