सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर जिले मे सड़क यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सेंट चार्ल्स विद्यालय भटगांव में आयोजित कार्यक्रम में भटगांव पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।आज सेंट चार्ल्स हाई स्कूल में एनुअल फंक्शन के अवसर पर उपस्थित बच्चों, पालकों को भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फ़िरदौसी ने यातायात सड़क सुरक्षा के तहत् नियमों को पालन करने, नए कानून के बारे एवं सायबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग करने संबंधी विषय के साथ एवं अन्य विषयों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। उक्त कार्यक्रम मे अतिथियों सहित भारी संख्या मे विद्यालय के बच्चे तथा उनके अभिभावक गण मौजूद थे। सेंट चार्ल्स विद्यालय के प्राचार्य मैं इस अवसर पर उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।