Indian Republic News

सड़क मरम्मत कार्य में भारी लापरवाही , बनते ही उखड़ रहा परत तो कहीं डामर ही नहीं डली ।

0

- Advertisement -

जैजैपुर/सक्ति (मनोज कुमार चंद्रा) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नंदेली से खजुरानी तक बनी सड़क, बिना एस्टीमेट के हो रही मरम्मत ।

जैजैपुर/(IRN.24…) यूँ तो जिले में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहाँ भ्रष्टाचार ना हो रहा हो लेकिन आम जनता से प्रत्यक्ष जुड़े मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली पानी और सड़क के मामले में भी जब भ्रष्टाचार के मामले बढ़े तो आवाज उठना तो बनता है ।ऐसा ही मामला जैजैपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदेली से खजुरानी तक लगभग सात किलोमीटर लम्बी सड़क में देखने को मिल रही है जिसमें निश्चित अंतराल पर मरम्मत कार्य होना होता है और वर्तमान में मरम्मत का कार्य जारी है जहाँ जिम्मेदार ठेकेदार, इंजीनियर आदि के साथ- साथ एस्टीमेट कॉपी और सूचना पटल भी गायब है और कार्य केवल खानपूर्ती की तरह भगवान भरोसे चल रही है ,पत्रकार द्वारा सवाल करने पर खर्चा – पानी दिलाने की बात कही जा रही है , गौरतलब है कि खजुरानी से भोथीडीह के बीच अब तक हुए कार्य में अनेकों जगह से खुद सड़क ही ठेकेदारों की लापरवाही बयांँ कर रही है जगह- जगह से काँक्रीट की परत निकली हुई है तो कहीं- कहीं तो किसी भी प्रकार की कांक्रीट और डामर ( सिल्क कोट) की कोई परत चढ़ाई ही नही गई है वहीं कुछ जगहों की परतें हाथ से निकल जा रही है जिससे उक्त सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना लाज़मी है साथ ही जिम्मेदारों की जिम्मेदारी भी सवालों के कटघरे में खड़ी होती है ।मौके पर मौजूद साइड इंचार्ज जी आर साहू से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बीस सेंटीमीटर काँक्रीट और पाँच सेंटीमीटर सिल्क कोट ( डामर) डालने का नियम है एस्टीमेट में और बीस सेंटीमीटर की मोटाई होती ही कितनी है , हमें जितना बताया गया है उतना कर रहे हैं कांक्रीट और फिनिशिंग करके पच्चीस सेंटीमीटर कर रहे हैं बाकी ठेकेदार जाने ,आपका नम्बर दे देता हूँ आपको खर्चा – पानी मिल जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.