सूरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)…..गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन-यापन करने वाली शीलावती सिंह को सक्षम योजना ने जीने की नई राह प्रदान की है। आज वह केवल आत्म-निर्भर हैं, बल्कि अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर रही हैं। सूरजपुर जिले के सिलफिली निवासी शीलावती सिंह पति स्व. विजय कुमार सिंह सक्षम योजना की मदद से उनका वर्तमान और भविष्य दोनों संवर चुंकी है।
शीलापती की आर्थिक स्थिति उनके पति के मृत्यु हो जाने के बाद अत्यंत खराब हो चुंकी थी। उनके दो लड़के है, उनके परिवार में कमाने वाले कोई नहीं थे। तब उनकी मुलाकात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से हुई और उस आगनबाड़ी कार्यक्रता ने उसे सक्षम योजना के बारे में बताया कि किराना दुकान चलाने के लिए छ0ग0 महिला कोषण में सक्षम योजना के द्वारा ऋण दी जाती है और शीलापती सिंह सक्षम योजना में 40
और उसी से शिलावती की घर की रोजी-रोटी चल रही है। सक्षम योजना के तहत शिला की अब आर्थिक स्थिति सुधर गयी है। धीरे-धीरे उनका ऋण सरलता से चुका लेती है, और बहुत खुश भी है सक्षम योजना का आभार व्यक्त करती है शिलावती ।