सुरजपुर-संसदीय सचिव राजवाड़े के नेतृत्व में बही विकास की गंगाः- भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से मनरेगा योजना अंतर्गत तटबंध,मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर सूरजपुर द्वारा प्रदान किया गया है। ज्ञात हो कि विगत दिनों संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा लगभग 13.50 करोड़ की राशि से विभिन्न सड़को के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया था विकास की इसी गति को आगे बढ़ाते हुए लगभग 1.50 करोड़ रु. की राशि से विभिन्न निर्माण कार्य जैसे ग्राम पंचायत हरिपुर, सुंदरगंज, गणेशपुर, पकनी,खोड़, रैसारा,सलका,समौली,शिवप्रसादनगर,पलमा मे मुक्तिधाम निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मोहरसोप में स्टॉपडेम निर्माण एवं ग्राम पंचायत पासल,कुप्पा, लटोरी, रविन्द्रनगर,रामेश्वरपुर खुर्द, बांसापारा मे पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है।चर्चा के दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा बताया गया कि प्रदेश में गांव गरीब और किसानों की सरकार है प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल द्वारा निरंतर प्रदेश के विकास में कार्य किया जा रहा है जब तक मूलभूत सुविधाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाती तब तक विकास कार्य हेतु मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की समस्या को देखते हुए धान खरीदी की तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार ने जो वादा किया था उस वादे के तहत किसानों का दाना दाना धान खरीदा जायेगा। इस अवसर पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा भारत देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई।