एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में किसानों से समर्थन मूल्य में धान खरीदी जारी है, धान खरीदी केन्द्रों में प्रशासन की व्यवस्था से किसानों में खुशी है। जिले के 66.33 प्रतिशत किसानों ने अपना उपज बेच दिया है। वहीं संख्या की बात करें तो कुल 24 हजार 197 किसानों से जिले के 44 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 103806 मेट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। साथ ही अब तक 34238 मेट्रिक टन धान का डीओ जारी हो चुका है तथा 23247 मेट्रिक टन धान का उठाव हुआ है और 6556 मेट्रिक टन धान का उठाव शेष है। वहीं कुल 10991.15 मेट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है, जिसमें एफसीआई में 376.70 मेट्रिक टन तथा नान के स्टेट व सेन्ट्रल पूल में 10614.46 मेट्रिक टन चावल जमा किया गया है।
संयुक्त दल ने की राईसमिल की जांच, रजिस्टर सहित 70 बोरी पुराना चावल जप्त
,धान खरीदी की प्रक्रिया में राईस मिलों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है तथा उनके द्वारा धान का उठाव कर मिलिंग का कार्य किया जाता है। मिलर समय पर धान का उठाव करें, बारदाना उपलब्ध करवाएं, चावल जमा करें तथा उनके द्वारा नियमों के अनुरूप मिल का संचालन हो। इस आशय से कलेक्टर कुन्दन कुमार ने धान खरीदी के नोडल तथा खाद्य अधिकारी को मिलों को जांच करने हेतु निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज के अगुवाई में एसडीएम रामानुजगंज व जिला खाद्य अधिकारी ने आर.के राईसमिल पुरानडीह की जांच की। जांच के दौरान मिल के संचालक ओमप्रकाश गुप्ता अनुपस्थित थे तथा मिल के मुंशी मनेन्द्रनाथ की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन में उक्त मिल में लगभग 70 बोरी पुराना चावल पाया गया तथा मिल संबंधित रजिस्टर भी अपूर्ण पाया गया। जिस पर संयुक्त दल ने आगामी जांच के लिए रजिस्टर को जप्त किया तथा 70 बोरी पुराना चावल पाया गया तथा मिल संबंधित रजिस्टर भी अपूर्ण पाया गया। जिस पर संयुक्त दल ने आगामी जांच के लिए रजिस्टर को जप्त किया तथा 70 बोरी चावल को भी जप्त कर मिल के सुपुर्द किया।