नई दिल्ली: यूरोप में Meta की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. इस महीने की शुरुआत में Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन को एक रिपोर्ट सब्मिट की थी, जिसमें कंपनी ने कहा था कि नए यूजर डेटा नियमों के कारण उन्हें यूरोप में Facebook और Instagram की सर्विसेस बंद करनी पड़ सकती है. इसके जवाब में यूरोपीय यूनियन के शीर्ष अधिकारी ने अपनी बात कही है, जो Meta के लिए अच्छी नहीं है. शीर्ष यूरोपीय यूनियन अधिकारी ने कहा है कि ‘Facebook के बिना जीवन शानदार’ होगा और लोग इसके बिना ज्यादा बेहतर तरीके से रह सकेंगे.
फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने हाल में नए EU Privacy Law को लेकर चिंता जाहिर की थी. नए नियम के तहत कंपनियों को यूरोपीय यूजर्स का डेटा लोकल सर्वर पर स्टोर करना होगा. मेटा को इस कानून से दिक्कत है. क्या है Meta की दिक्कत? चूंकि Meta यूरोपीय यूजर्स का डेटा अमेरिकी और यूरोपीय दोनों ही सर्वर पर स्टोर करती है. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अगर उन्हें यूरोपीय यूजर्स का डेटा लोकल सर्वर पर स्टोर करना पड़ा तो उनके लिए अपनी सेवाओं को यूरोप में जारी रखना मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पेरिस में जर्मनी के इकोनॉमी मिनिस्टर Robert Habeck ने कहा, ‘हैक होने के बाद मैं Facebook और Twitter के बिना चार साल तक रहा और जीवन शानदार चलता रहा.’
EU रेगुलेटर्स को नहीं है कोई समस्या फ्रेंच मिनिस्टर Le Maire ने बताया, ‘मैं कन्फर्म कर सकता हूं कि Facebook के बिना जीवन बहुत अच्छा होगा और हम बहुत अच्छे तरीके से रह सकेंगे. डिजिटल कंपनियों को समझना होगा कि यूरोपीय महाद्वीप अपनी संप्रभुता के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा रहेगा.’ यूरोपीय यूनियन के अधिकारिकयों ने साफ कर दिया है कि Meta को यूरोप में नए नियम मानने होंगे. Meta ने दी है सफाई AFP की रिपोर्ट की मानें तो Meta ने एक बयान जारी कर कन्फर्म किया है कि कंपनी का अपनी सेवाओं को यूरोप में बंद करने का कोई प्लान नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, Meta ने कहा, ‘हमारा यूरोप में सेवाएं बंद करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन ये भी सच है कि Meta समेत कई दूसरे बिजनेस, संस्था और सर्विसेस अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच होने वाले डेटा ट्रांसफर पर निर्भर करती हैं.’