IRN.24…पुलिस परिवार और कांकेर सांसद भोजराज नाग का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है “सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने वीडियो जारी कर आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव करने की बात कही है। मामला यह है कि दिनांक 09/02/2025 को कांकेर सांसद भोजराज नाग चुनाव प्रचार खत्म कर प्रोटोकॉल का पालन किये बिना अंतागढ़ से कांकेर की ओर जा रहे थे तभी भानुप्रतापपुर के नो एंट्री एरिया में जा कर जाम में 5-10 मिनट फंस गए और जब थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और थाना भानुप्रतापपुर की टीम सांसद को जाम से निकालने पहुँचे तब सांसद ने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और उनकी टीम को वसुलीबाज, बदतमीज कहते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया बाद में थाना पहुँच कर सांसद भोजराज नाग का एक समर्थक पुलिसवालों को लाइन से खड़े कर के झापड़ मारने की बात कहने लगा जिसका आडियो और सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद भोजराज नाग व उसके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर करने का आवेदन दिया था तथा सांसद को निरीक्षक रामेश्वर देशमुख, थाना स्टाफ और पूरे पुलिस विभाग से माफी मांगनी बोला था लेकिन सांसद ने माफी नही मांगी उल्टे एक वीडियो में कहते नजर आए कि कोई भी पुलिस परिवार आंदोलन करे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता इस बात से नाराज हो कर “सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने सांसद भोजराज व उनके समर्थकों के खिलाफ कार्यवाही करवाने हेतु आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव करने की बात कह दी है और भारतीय जनता पार्टी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर जमकर भड़के हैं। यदि सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ सड़क पर उतर आएगा तो सरकार के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि इस से पहले भी 2 बार पुलिस परिवार सड़कों पर उतरा था और दोनो बार सरकारें बदल गई थी अब इस बार बड़े स्तर पर पुलिस परिवार सड़क पर उतरने की तैयारी में है अब देखना यह है कि पुलिस परिवार को मनाने के लिए सरकार कोई कदम उठाती है या अपने सांसद के पक्ष में खड़ी रहती है।