श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत कलश यात्रा का करंजी में भभ्य स्वागत राम भक्तों द्वारा
IRN.24-महेश्वर राजवाड़े
करंजी – आज बड़ी सौभाग्य से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत कलश का विधि विधान से पूजा उपरांत हनुमान मंदिर से कलश यात्रा ग्राम देवालय से वापस करंजी ग्राम भ्रमण उपरांत करंजी मंडल के समस्त ग्राम पंचायत गांगीकोट, कुंम्दा , दतिमा , खरसुरा , सोहागपुर, सरस्वतीपुर, रामपुर रुनियाडिह, रामनगर के सभी प्रतिनिधियों ने अपने गांव का अक्षत कलश लाया गया। जिसमें सभी राम भक्त शामिल हुएआज सभी राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पवित्र पूजित अक्षत कलश के साथ एक अद्वितीय यात्रा पूरी की।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत कलश का विधि विधान से पूजा उपरांत भ्रमण उपरांत मंडल करंजी के लिए अक्षत कलश लाया गया।पूजित अक्षत कलश की यात्रा ने हमें अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ मिलाकर एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया। यह यात्रा विशेषकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आरम्भ हुई और हमें उस अद्वितीय पवित्र स्थल की अनुभूति करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस यात्रा में सभी पंचायत की प्रतिनिधि एवं करंजी ग्रामवासी शामिल हुए।