Indian Republic News

श्री रामलला दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को विधायक भूलन सिंह मराबी व प्रतापपुर विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने बस को दिखाई हरी झंडी

0

- Advertisement -

IRN.24(सूरजपुर)

जिले के 147 तीर्थ यात्रियों को श्री रामलला दर्शन के लिए विभिन्न जनपद कार्यालय से किया गया रवाना

तीर्थ यात्रियों के चेहरे में दिखी खुशी

सूरजपुर/ 19 जून 2024 सूरजपुर जिले से आज 147 तीर्थ यात्रियों को विभिन्न जनपद कार्यालयों से ’श्री रामलला दर्शन’ (अयोध्या धाम) यात्रा योजना अंतर्गत बस के माध्यम से अम्बिकापुर रेलवे स्टेषन के लिए सूबह 08 बजे रवाना किया गया। पहले चरण में सूरजपुर जिले के 147 श्रद्धालुओं को यह अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें जनपद पंचायत सूरजपुर से 55, ओड़गी से 34, प्रेमनगर से 31 और प्रतापपुर से 24 तीर्थ यात्री इस यात्रा का हिस्सा बनें।

इन श्रद्धालुओं के लिए जनपद पंचायत कार्यालय सूरजपुर ओड़गी, प्रेमनगर व प्रतापपुर में बस की व्यवस्था की गई थी। जनपद पंचायत कार्यालय सूरजपुर से प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी एवं प्रतापपुर जनपद कार्यालय से प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।

सूरजपुर, ओड़गी, प्रेमनगर व प्रतापपुर जनपद कार्यालय से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए बस को किया गया रवाना

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे ट्रेन से श्रद्धालुओं को आगे का सफर तय करना था, इसलिए सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रियों के बस को यहां से सुबह रवाना कर दिया गया।सभी श्रद्धालु तय समय में ’श्री रामलला दर्शन’ (अयोध्या धाम) दर्शन हेतु जनपद कार्यालय पहुंच गये थे। ’श्री रामलला दर्शन’ (अयोध्या धाम) में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए सभी तीर्थ यात्री बहुत उत्साहित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.