सूरजपुर। दिनांक 03/12/21 को शिवप्रसादनगर धान खरीदी केन्द्र का बारदाना प्रभारी धीरेन्द्र साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कल बारदाना गोदाम से किसानों को बारदाना प्रदाय करने के बाद ताला लगा दिया था, आज सुबह बारदाना वितरण करने के लिए गोदाम गया तो देखा कि गोदाम का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर बारदाना का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना पर *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर* के निर्देश पर चौकी बसदेई की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबीर लगाकर 2 घंटे के भीतर आरोपी जैनुल आबेदीन पिता जनीफ अंसारी, उम्र 25 वर्ष निवासी भवराही एवं 3 तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर चोरी का 224 बारदाना एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया है।