Indian Republic News

शिक्षिका द्वारा न्योता भोज का आयोजन , परोसी गयी खीर,पुड़ी,सब्जी,पापड़ और सलाद..

0

- Advertisement -

महेश कुमार(IRN.24)

सूरजपुर/बतरा-सहायक शिक्षिका काजल सोनी ने अपनी पुत्री स्वरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन स्वामी आत्मानंद उ. विद्यालय , बतरा में आयोजित किया | इस भोज के जरिए स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के साथ ही कई विशेष व्यंजन उनके थाली में परोसे गयें |इस अवसर पर श्री कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर छत्तीसगढ़ ,आर0डी0पटेल राज्य सहायक आयुक्त ,जिला संगठन आयुक्त ,आनन्द सिंह आर्मो सरपंच बतरा, पूर्व SMDC अध्यक्ष गया प्रसाद राजवाड़े ,गोवर्धन सिंह प्राचार्य सेजेस बतरा,अंजना जायसवाल प्रधान पाठक सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर छ.ग के राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने इस योजना की अच्छी पैकेजिंग की है। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने इसका नाम न्यौता भोज रखा। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर जशपुर जिले में इस योजना का आगाज किया। इस योजना में अपनी हिस्सेदारी के लिए लोगों में होड़ मच गई है। प्रदेश भर से खबरें आ रही, कि किस तरह न्यौता भोज हिट हो रहा है।विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह ने न्योता भोज की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पोषण के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि करने में मदद करेगा। न्यौता भोजन से समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित होगी। सभी समुदाय, वर्ग के बच्चों में समानता की भावना पैदा होगी, बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने में मदद करेगा, स्कूल और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा। इस अभिनव पहल से सरकार की योजनाओं में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की दृष्टि से ‘न्यौता भोजन’ एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा साथ ही आपसी सद्भाव, सहयोग व स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी।इस न्योता भोज में शिक्षिका काजल सोनी , उनकी पुत्री स्वरा, उनकी माताश्री लीलावती सोनी, उपस्थित अतिथिगण, विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह सहित समस्त कर्मचारियों ने न्योता भोज का स्वाद लिया तथा अंत में बच्चों को आशीष प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.