Indian Republic News

शिक्षा सप्ताह के पांचवे दिन कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस मनाया

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा सप्ताह के पांचवें दिवस पर आज जिले के सभी विद्यालयों में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का आयोजन किया गया। डिजिटल शिक्षा में मल्टीमीडिया तत्व शामिल होते हैं, जिससे सीखना अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव हो जाता है। वीडियो और एनिमेशन छात्रों को जटिल अवधारणाओं को आसानी से समझने में मदद कर सकते हैं। जिस कारण उसे बेहतर तरीके से याद रखने में मदद मिलती है। वहीं शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में शिक्षक योगेश साहू द्वारा बच्चों को इंटरनेट, दीक्षा एप का उपयोग, गूगल मैप देखना, गूगल से जानकारी सर्च करना, गूगल लेंस से अंग्रेजी विषय के पाठ या कठिन शब्दों का हिंदी रूपांतरण कर सीखने में सरल बनाया जा सकता है। बच्चों को कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी गई साथ ही फोटो बनाना एवं फोटो प्रिंट कर के दिखाया गया। कंप्यूटर, टेबलेट एवं अन्य डिजिटल सामग्रियों के कौशल विकास के बारे में बताया गया। आज के युग मे अब यह कहना अनुचित नहीं होगा कि डिजिटल शिक्षा छात्रों को जानकारी के भंडार तक पहुंच प्रदान करती है। कार्यक्रम को अन्य शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि शिक्षा अब केवल पाठ्यपुस्तकों और कक्षाओं तक सीमित नहीं है। यह तकनीक, नवीन शिक्षण और डिजिटल सामग्री का एक संयोजन बन गई है। इंटरनेट कहीं अधिक किफायती और सुलभ हो गया है और इससे डिजिटल और पारंपरिक शिक्षण विधियों का अधिक संगम होगा। कार्यक्रम में प्रधान पाठक बीआर हितकर, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, शिक्षक महेंद्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, योगेश साहू, रघुनाथ जयसवाल, सरिता सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.