जशपुर। जशपुर जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब की हालत में स्कूली बच्चों से गाली गलौज करना शिक्षक को भारी पड़ गया. शिक्षा विभाग ने शिक्षक निलंबित कर दिया है. दरअसल, शराबी शिक्षक सुरेश प्रधान आऐ दिन स्कूल में उत्पात करते थे. स्कूल में उत्पात को लेकर अभिभावक और छात्र लगातार परेशान थे. कई मर्तबा शिकायत की गई, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव BEO ने कोतबा स्कूल की जांच की थी, जिसमें BEO को शिक्षक की लापरवाही देखने को मिली. जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है. शिक्षक का नाम सुरेश कुमार प्रधान है. वह पत्थल गांव के प्राथमिक शाला तानी मुंडा में पदस्थ थे. शिक्षक के विरुद्ध शराब पीकर स्कूल आने और स्कूल में डयूटी के दौरान कहीं और चले जाने के साथ साथ और भी कई आरोप हैं.