मुकेश कुमार सूरजपुर – आज जहां भूपेश सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री कहीं क्षेत्र में मासूमों की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। यह मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत पोड़ी का है जहां शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है जो कि कभी भी गिर सकता है परंतु विकासखंड के अधिकारी ऐसा लगता है कि अपने आंखों पर पट्टी बांध रखें है।
विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसकी शिकायत विद्यालय द्वारा पूर्व में भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास की जा चुकी है परंतु आज तक विद्यालय को लेकर विकासखंड के अधिकारियों द्वारा कोई भी जवाब नहीं आया इसके साथ ही साथ विद्यालय परिसर में पानी एवं शौचालय की भी व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है, जिससे भारी समस्या उत्पन्न हो रही है विद्यालय के बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर है जबकी शासन देश मे स्वच्छ भारत अभियान चला रही ही और देश के भविष्य ही बाहर शौच करने को मजबूर है ,आखिर इसका कौन जिम्मेदार है, इसकी जानकारी गांव के सरपंच एवं सचिव को भी दी गई किंतु उनके द्वारा भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई आखिर कब तक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा अब देखना यह है कि ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई होगी।