जिला सूरजपुर,ग्राम पंडरी

सूरजपुर/पंडरी(IRN.24…)आज दिनांक 23/03/2025 को ग्राम पंडरी में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु पतंजलि युवा भारत जिला सूरजपुर की ओर से कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक शाला पंडरी में रखा गया। जिसमें भारी संख्या में विद्यालय के छात्र और छात्राएं , उपस्थित रहें । विधिवत कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी अशोक जायसवाल जी के द्वारा किया गया , जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा वीर शहीदी दिवस के महान वीरों के जीवनी को याद करके उनके देशहित में किया गया कुर्बानी के बारे में जनता जनार्दन को बताया गया, कि किस तरह से महान विभूति भगतसिंह ,सुखदेव ,और राजगुरु जी ने अपने प्राणों की आहुति देश को आजादी दिलाने के लिए कर दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश गोयल (नगर पालिका उपाध्यक्ष) विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर प्रमोद गुप्ता(सह संरक्षक योगासन स्पोर्ट
एसोसिएश), साथ में योगासन स्पोर्ट के सदस्य बालेंद्र साहू, कार्तिक निषाद ,गोपाल राजवाड़े, तुलेश्वर राजवाड़े,संतोष कुमार वैष्णव (पतंजलि युवा भारत महामंत्री), बालसाय राजवाड़े (तहसील प्रभारी),श्रीकांत पांडेय(युवा भारत संगठन मंत्री)महेश देवांगन, कामता प्रसाद ,परमेश्वर, सोमार साय,प्रकाश , शिवप्रसाद (उपसरपंच) , पवन प्रजापति, दीपक सिंह (युवा भारत सदस्य)इत्यादि सक्रिय लोग उपस्थित रहे,।साथ में इस अवसर पर राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के बालिका मंजू राजवाड़े,और युशिका राजवाड़े के द्वारा कठिन से कठिन आसनों का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय हित बलिदानी परंपरा के भावों को जीवंत रखने हेतु स्वतंत्रता सेनानियों का पुण्य स्मरण कर उनके वीर गाथाओं को सुनाया गया,इस अवसर पर देशभक्ति गीत, श्रृद्धांजलि ,हवन, राष्ट्रीय गीत गायन आदि का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के युवा साथी,माताएं , बहनें और ग्रामवासी उपस्थित रहे,साथ में शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।।