जिले के अधौरा स्थिति इदगाह में पाँच लोगो ने नमाजे ईदुल फित्र अदा की
मौलबी अताउल्लाह कादरी ने नमाज अदा कराकर देश मे अमन चैन की मांगी दुवा, वैश्विक महामारी कोरेना को देश से खात्मा की मांगी दुआए
बलरामपुर:बलरामपुर जिला मुख्यालय में राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के आदेशो का पालन एवं लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर पाँच लोगो ने जिले के अधौरा स्थित इदगाह में नमाजे ईदुल फित्र अदा की |
जिला मुख्यालय के इदगाह में ईदुल फित्र की नमाज 80 वर्षीय बुजुर्ग मौलबी अताउल्लाह कादरी ने अदा कराई साथ ही मौलबी अताउल्लाह कादरी ने देश मे अमन चैन और कोरेना वैश्विक महामारी से निजात के लिए दुआ की इस अवसर पर लोगो ने लॉक डाउन का पालन करते है अपने रिश्तेदार एवं दोस्तो को मोबाइल से ईद की बधाई दी साथ ही लोगो ने वीडियो कॉलिंग कर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए
लॉक डाउन एवं कोविड 19 ने लोगो को नए तरीके से त्योहार मनाने का तरीका सीखा दिया लोग इस महामारी में एक दूसरे से दूर रहकर भी अछि तरीके से त्योहार मनाए |
राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के आदेश निर्देश का कड़ाई से पालन करने एवं लॉक डाउन का पालन करने जमा मस्जिद के सदर एवं पुर्व पार्षद सलीम खान ने लोगो से अपील की
वही बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव आफताब आलम ने संगठन की ओर से एवं अपनि ओर से मुस्लिम समाज के लोगो को ईदुल फित्र की बधाई एवं सुभकामनाये दी |