ज्ञासुद्दीन कसकेला सुरजपुर-यह मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कसकेला का है जहाँ सड़क के बीचों बीच 6 फिट गढ़ा बना हुआ है जो आमजनों के लिए दुर्घटना का केन्द्र बना हुआ है जहा कभी भी दुर्घटना हो सकती है आखिर कब तक आमजनों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा यहाँ शासन प्रत्येक वर्ष पंचायत के खातों में लाखों रुपये गांव की समस्याओं के समाधान के लिए भेजा जाता है लेकिन उन पैसो का उपयोग गांव की समस्याओं को दूर करने के बजाय सरपंच अपने जेब भरने और निजी कार्यो में उपयोग करते है अब देखने वाली बात होगी कि जिले के अधिकारी ऐसे मामलों पर क्या कार्यवाही करती हैं या किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार करती है