Indian Republic News

शासकीय कार्यालयों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

0

- Advertisement -

सूरजपुर… भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय के कार्यालयों सहित विभिन्न ब्लॉक कार्यालयों में शपथ दिला कर मनाया गया। सर्व कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षात्मक उपायों के साथ समस्त कार्यालय में शपथ दिला कर मनाया गया।
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने समस्त अधिकारियों को लोकतंत्र की रक्षा और स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी। साथ ही जिले के शासकीय कार्यालयों में भी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.