Indian Republic News

शाला प्रवेश उत्सव में लक्ष्मी राजवाड़े हुवे शामिल बच्चों को तिलक व मिष्ठान खिलाकर स्वागत कर कक्षा में दिलाई प्रवेश।

0

- Advertisement -

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके हाथों में थमायी पुस्तक

सूरजपुर /आज शाला प्रवेश उत्सव में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुवे शामिल, छुट्टी के बाद आज जिले के सभी शासकीय स्कूलें खुल गए हैं। जिनमें विभिन्न चरणों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सारी तैयारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न चरणों में शाला प्रवेश उत्सव मनाना सुनिश्चित किया है। शाला प्रवेश उत्सव के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला माझापरा, शासकीय प्राथमिक शाला सुंदरपुर, की माध्यमिक शाला सुंदरपुर इत्यादि में पूरे हर्षाेल्लास के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों का तिलक कर उन्हें पुस्तक व गणवेश का वितरण भी किया गया।

शाला प्रवेश उत्सव के प्रथम दिवस पर आज महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने गांव बीरपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बीरपुर में बच्चों के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया । जहां उन्होंने स्कूल के प्रवेश द्वार में बच्चों का तिलक लगाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत की ओर उनका हाथ पकड़कर उनकी कक्षा में प्रवेश दिलाया। वहां उन्होंने बच्चों को पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ साथ शाला गणवेश का वितरण भी किये। उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान अर्जित कर बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें और समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दें। शाला प्रवेश उत्सव के तहत कल सूरजपुर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन भी किया जाना है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.