सूरजपुर/रामनगर/irn.24…/शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक शाला डबरी पारा,रामनगर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य द्वार पर अतिथियों के स्वागत से हुई जहां प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला श्री सत्यनारायण जायसवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री पनमेश्वर राम राजवाड़े ने तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।
उत्सव के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रामनगर सरपंच महोदया श्रीमती संगीता सिंह जी,विशिष्ट अतिथि में विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल यादव,वरिष्ठ नागरिक में श्री लालचंद मानिकपुरी,विष्णु यादव पंच द्रौपदी गिरी,पारस सिंह एस एम सी अध्यक्ष श्री बेसाहु राम यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती अन्नू सिंह एवं सदस्य श्रीमती सरोज,सीमा,रूबी,देवमती व पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत शाला स्टाफ ओर से पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और एस एम सी सभी के द्वारा कक्षा 1ली एवं 6वीं में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का आरती, पुष्प वर्षा, तिलक और मिष्ठान खिलाकर, पुस्तक प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
- शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विशिष्ट अतिथि द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया |
मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों के उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं प्रधान की। संस्था के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु संकल्पित होने की बात कही।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षक मुस्ताक अली,अमीया लकड़ा,नरेंद्र कुमार,देवप्रसाद सिंह,अनिल कुमार यादव की गरिमामई उपस्थित रही।।