मणिपुर आंतकी हमले में शहीद हुए रायगढ़ के होनहार कर्नल विप्लव त्रिपाठी, पत्नी अनुजा त्रिपाठी एवं पुत्र अबीर त्रिपाठी का पार्थिव शरीर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जिंदल एयरपोर्ट रायगढ़ मैं आ गया जहां जिला कलेक्टर, एसपी, विधायक व जनप्रतिनिधयों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान किरोडीमल कॉलोनी लाया जाएगा और फिर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रामलीला मैदान में रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद रायगढ़ गोमती साय, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा रायगढ़ शहर के हजारों लोगों ने एयरपोर्ट पर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
अंतिम संस्कार को लेकर तय कार्यक्रम में बदलाव
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब उनका और पत्नी व बच्चे का शव विशेष विमान से जिंदल हवाई पट्टी पर पहुंचा। इसके बाद तीनों शवों को घर ले जाया जाएगा। वहां से शवों को म्यूनिसिपल स्कूल ग्राउंड में लेकर आएंगे और अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद इसमें बदलाव किया गया है।
इस रूट से निकाली जाएगी शहीद की अंतिम यात्रा
रायगढ़ पहुंचने के बाद दोपहर डेढ़ बजे तक पार्थिव देह किरोड़ीमल काॅलोनी स्थित उनके निवास पर रखी जाएगी। दोपहर 2:15 बजे रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस दौरान सेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। दोपहर 3.15 बजे उनकी अंतिम यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होगी। वहां सक्तीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए पुरानी हटरी गांजा चौक चांदनी चौक होते हुए 4 बजे सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम के लिए पहुंचेगी।