राधे यादव (IRN.24…)
सूरजपुर/भैयाथान/IRN.24… जिला अस्पताल में रात्रि पाली में पदस्थ डॉक्टर पर शराब के नशे में अस्पताल पहुंचने का आरोप है ,, जहा मरीज को इलाज से मना करने पर मरीज ने डॉक्टर का शराब के नशे में वीडियो बना कर वायरल कर दिया और अस्पताल अधीक्षक को भी इसकी सूचना दे दिया,, जानकारी के मुताबिक बीती रात एक मरीज अस्पताल में अपने बच्चे के इलाज के लिए पहुंचा ,, लेकिन अधिक शराब का सेवन कर डॉक्टर अनीश अपने केबिन में बैठा था,, और इलाज करने से मना कर दिया,, जिसकी सूचना मरीज ने अस्पताल अधीक्षक को दिया,, वही उच्च अधिकारियों को सूचना की जानकारी शराबी डॉक्टर को लगते ही अस्पताल से भाग गए,, फिलहाल अस्पताल अधीक्षक मामले की जांच में जुट गए है,,