शराब और सियासत: रमन सिंह बोले- अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे मगर चिंता शराबियों की है, घर पर राशन-दवा न पहुंचे मगर शराब पहुंचेगी
विनोद गुप्ता / छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने तय किया है कि सोमवार से घरों में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी लोग ऑनलाइन आर्डर कर सकेंगे अब इस फैसले पर सियासी बयानों के जाम छलकाने यानी के बयानों के जरिए इस फैसले का विरोध करने का सिलसिला विपक्ष शुरू कर चुका है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में कहा कि सरकार को शाबाशी दीजिए कोरोना देश का संकट में इस देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी अपने घर राशन दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचेंगे सूची अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है काश स्वास्थ्य सुविधाओं की होम डिलीवरी होती भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी इस मामले में कहा गया कि काश शराब की होम डिलीवरी के बदले स्वास्थ्य सुविधाओं की होम डिलीवरी होती तो छत्तीसगढ़ में आज हजारों घर इस तरह बर्बाद नहीं होती हजारों बच्चे अनाथ नहीं होते पूर्व मंत्री और रायपुर से भाजपा के विधायक विजय मोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को घर-घर वैक्सीनेशन की चिंता करनी चाहिए या घर घर शराब पहुंचाने की।
छत्तीसगढ़ में 10 मई से ऑनलाइन मिलेगी शराब एप से बुकिंग पर घर पहुंचेगी शराब मंत्री लखमा बोले जहरीली शराब से लोगों की मौत रोकने की योजना बनाई।
तो कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी जवाबी तीर छोड़ा उन्होंने कहा कि अब हम भी देखते हैं कि कितने भाजपाई ऑनलाइन शराब नहीं मंगवाते हैं दरअसल शनिवार की शाम आबकारी विभाग ने 10 मई से लॉकडाउन के बीच शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी की सुविधा जनता को दी है।