सूरजपुर, विनोद गुप्ता: जिले में विश्रामपुर की कुम्दा बस्ती में श्मशान घाट 6 महीने पहले ही निर्माण हुआ था और अभी से पूरी तरह जर्जर हो चुका है आप देख सकते हैं की जिसने भी बनवाया वह श्मशान घाट तक को भी नहीं छोड़ा चारों तरफ अव्यवस्था फैला हुआ है ऐसे में लोग अपने परिजनों का कैसे अंतिम संस्कार करेंगे और शासन की पैसा का किस तरह बंदरबांट किया गया है कितना घटिया निर्माण करवाया गया है आप इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ।
कितना घटिया मटेरियल और कितना घटिया काम जो कि अभी 6 महीना सिर्फ हुआ है और उतने ही में ही श्मशान घाट पूरी तरह जर्जर हो खराब हो चुका जिसने भी इसको निर्माण करवाया क्या उसके दिल में खौफ नहीं था कितना घटिया निर्माण करवा लूंगा मैं और कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा और अक्सर श्मशान घाट में जो भी फंड पर काम आता है उसका निर्माण हमेशा से खराब रहा है क्योंकि श्मशान घाट का मामला है उसमें कोई ज्यादातर अधिकारी ध्यान देते नहीं ना ही कोई जनप्रतिनिधि इसलिए जैसा घटिया काम कराना है करा लो कोई रोकने टोकने वाला नहीं शासन की योजना को पलीता लगाते हुए आज भी सब जगह देखने को मिलेगा उसी का उदाहरण विश्रामपुर की कुंम्दा बस्ती की है अब देखना होगा कि इस पर जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है